ITEP COURSE करके बने GOVERNMENT TEACHER, बीएड नही आईटीईपी से मिलेगी सरकारी टीचर की नौकरी, यहां से जाने पूरी डिटेल्स 2024

National Counseling For Teacher Education (NCTE) की ओर से Integrated Teacher Education Programme (ITEP Course) को शुरू किया जा रहा है. 12 वीं करने के बाद कर सकते हैं इस कोर्स को| यह चार वर्ष का होगा|National Counseling For Teacher Education (NCTE) ने इस कोर्स का नाम Integrated Teacher Education Programme यानी (ITEP Course) रखा, यह 4 वर्ष का पूरा कोर्स होगा जिसमें विद्यार्थी 12वीं के बाद प्रवेश ले सकेंगे| इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद अभ्यर्थी प्राइमरी टीचर बन सकेंगे| ऐसे में जो भी उम्मीदवार प्राइमरी टीचर बनना चाहता है वह यह चार वर्षीय प्रोग्राम कर सकता है|

यह कोर्स नई शिक्षा नीति के तहत शुरू किया जाएगा अब प्राइमरी टीचर बनने के लिए नई शिक्षा नीति के तहत National Counseling For Teacher Education यानी NCTE की ओर से नया प्रोग्राम Integrated Teacher Education Programme (ITEP) लॉन्च किया गया है इस प्रोग्राम को अगले सेशन से शुरू किया जाएगा।

READ  Primary Teacher Vacancy 2024: प्राइमरी शिक्षक भर्ती का बिना परीक्षा 40247 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

NCTE, NCTE ITEP Admission 2024-25: एनसीटीई 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है अब इसके लिए 15 में 2024 तक आवेदन किया जा सकता है और फीस का भुगतान 15 में 2024 तक किया जा सकता है|

ITEP Course Details (आईटीईपी कोर्स की जानकारी)

अभी तक प्राइमरी टीचर या टीचर बनने के लिए हर कोई 12वीं के बाद बीएससी और उसके बाद B.Ed करता था| बीएससी 3 वर्ष की होती थी और बेड 2 वर्ष की होती थी उसके बाद टीचर के लिए अप्लाई किया जाता था| लेकिन अब अभ्यर्थी चार वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा करके प्राइमरी टीचर बनने के लिए उम्मीदवार हो जाते हैं | 12वीं कक्षा करने के बाद आईटीईपी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं| ITEP course details के बारे में आपको पता चल गया होगा |

How to take admission in this course ( कैसे लें इस कोर्स में प्रवेश)

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए साल में प्रत्येक वर्ष एक बार एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को उनकी रैंक के अनुसार कॉलेज अलॉट किए जाएंगे और उन्हें प्रवेश दिया जाएगा एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर स्टूडेंट यह आईटीईपी बीएड कोर्स कर सकेंगे।नयी शिक्षा नीति के तहत वर्ष वर्ष 2030 के बाद यह अनिवार्य किया जाएगा हालांकि इसे अगले सेशन से शुरू कर दिया जाएगा लेकिन वर्ष 2030 के बाद में प्राइमरी टीचर बनने के लिए B.Ed मान्य नहीं होगा | उसकी जगह में आपको आईटीईपी कोर्स करना होगा |

Leave a Comment